Holi 2023: रंगों का त्योहार होली आने ही वाला है और रंगों के बिना ये त्योहार अधूरा है. लेकिन ये रंग खुशियों के साथ-साथ त्वचा (skin) और बालों (hair) को नुकसान भी पहुंचाते हैं. पर इस बार आप घर पर ही ऑर्गेनिक रंग (organic colours) बना सकते हैं और त्वचा को नुकसान से बचा सकते हैं.
यह भी देखें: Holi 2023: होली के रंगों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये DIY स्क्रब
ऑर्गेनिक रंग बनाना कोई बड़ा काम नहीं. लाल रंग के लिए आप चुकंदर या गुड़हल के फूलों के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. पीले रंग के लिए हल्दी पाउडर और हरे रंग के लिए धनिया पत्ती का पेस्ट बेस्ट है. इनके अलावा लाल चंदन का पेस्ट भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो स्किन के लिए सुरक्षित है.