Holi 2023: बसंत ऋतु के आते ही भारत का सबसे रंगीन त्योहार होली दरवाज़े पर दस्तक देने लगता है. इस त्योहार (festival) को पूरे देश में कई अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. चलिए जानते हैं कुछ फेमस होली खेलने के तरीके.
यह भी देखें: Holi 2023: 7 या 8 मार्च, जानिए कब है होली और क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
उत्तर प्रदेश के बरसाना में लट्ठमार होली बहुत फेमस है. जैसा कि नाम से पता चलता है, महिलाएं लाठी लेकर पुरुषों का पीछा करती हैं. पुरुष भी लाठी खाने के लिए तैयार होकर आते हैं.
पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में होली, पूर्णिमा के दिन यानी होली से एक दिन पहले, 'बसंत उत्सव' के रूप में मनाई जाती है. इसके साथ विश्व भारती यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सांस्कृतिक प्रदर्शन पेश करते हैं और देश भर के टूरिस्ट इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
मथुरा के पास ब्रज में पूरा आसमान फ़ूलों से रंग जाता है जब वहां 'फ़ूलों की होली' खेली जाती है. लोग एक दूसरे पर गुलाब, कमल और गेंदे के फूल की पंखुड़ियां बरसाते हैं.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहां लड्डू वाली होली खेली जाती है, वहां होली में और भी मिठास घुल जाती है. इस होली में एक दूसरे पर रंग लगाते हैं और चारों ओर लड्डू बरसाए जाते हैं. इन बरसती मिठाइयों को लोग अपने पास रख लेते हैं क्योंकि इन्हें भगवान का आशीर्वाद माना जाता है.
यह भी देखें: Rangbhari Ekadashi 2023: कब मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी, जानिये गौरी-शंकर से क्या है इस दिन का संबंध