Holi 2023: होली खेलने में जितना मज़ा आता है उतना ही मुश्किल होता है रंगों को निकालना. होली रंगों का त्योहार (festival of colours) है और इनके बिना होली अधूरी होती है. लेकिन आजकल मार्केट (market) में हर चीज़ में मिलावट आने लगी है इसलिए आज हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताएंगे जिनसे आप असली गुलाल की पहचान आसानी से कर सकते हैं.
यह भी देखें: Holi 2023: होली के रंगों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये DIY स्क्रब
रंग का पैकेट लेते समय हमेशा ध्यान दें कि कहीं पैकेट फटा हुआ और पुराना तो नहीं है. इसके अलावा असली रंग के पैकेट पर साफ़ साफ़ सारे ज़रूरी इंस्ट्रक्शन लिखे हुए होते हैं.
आप रंग को पानी के साथ मिलाकर टेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए रंग को थोड़े से पानी में मिलाएं और देखें अगर रंग पूरी तरह अच्छे से घुल रहा है तो वो प्राकृतिक गुलाल है.
जो नैचुरल रंग होते हैं वो केमिकल वाले रंगों के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं. इसलिए आप सस्ता देखकर रंग ना लें क्यूंकि वो मिलावट वाले हो सकते हैं.
आप रंग को कम से कम 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर उसको धोकर देखें. जो केमिकल वाला पक्का रंग होता है वो बहुत मुश्किल से निकलता है और दाग छोड़ देता है लेकिन नैचुरल रंग आसानी से त्वचा से निकल जाता है.
आप रंग खरीदते वक़्त प्रोडक्ट के पीछे लिखे हुए लेबल को ज़रूर चेक करें. उस में सभी ज़रूरी जानकारी जैसे रंग की एक्सपायरी डेट और रंग किन किन चीज़ों से बना है, वो सामग्री लिखी हुई होती है. इस में देखें कि कहीं उस में कोई केमिकल तो नहीं है.
यह भी देखें: Holi 2023: 7 या 8 मार्च, जानिए कब है होली और क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त