Modi Yogi Pichkari: देश भर में रंगों के त्योहार होली की धूम है और बाजारों में भी काफी रौनक है. बजारों में तरह-तरह की पिचकारी (pichkari), गुलाल (Gulal) और वॉटर टैंक (Water Tank) बच्चों के साथ साथ बड़ो बड़ो को भी आकर्शित कर रहे हैं. लेकिन इस बार जो पिचकारी और वॉटर टैंक सबका ध्यान खींच रहे हैं वो हैं मोदी पिचकरी (Modi pichkari) और वॉटर टैंक.
इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी और यूपी के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई हैं. बाजारो में बीजेपी की ऐसी कई पिचकारियां मिल रही हैं और इनकी बिक्री भी खूब हो रही है. ज्यादाातर लोग डबल इंजन वाली मोदी-योगी पिचकारी खरीदना पसंद कर रहे हैं.
डबल इंजन वाली मोदी-योगी पिचकारी में एक साथ दो टैंक लोड कर सकते हैं, जिनसे अलग-अलग रंगों के पानी की बौछार की जा सकती है. बाजार में 40 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की पिचकारियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस बार होली में सियासी खुमार चढ़ते हुए भी दिखाई दे रहा है.
पिचकारियों के साथ साथ होली पर मार्केट में हर्बल कलर की भी डिमांड काफी बढ़ी है. इस बार रेत वाले या केमिकल वाले कलर लोग नहीं खरीद रहे हैं, इसलिए दुकानदार भी हर्बल कलर ही बेच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि केमिकल वाले कलर और हर्बल कलर की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं है. केमिकल कलर जहां 70 रुपये पैकेट आ रहा है, तो वहीं हर्बल कलर 100 रुपये का एक पैकेट है. ऐसे में लोग हर्बल रंग खरीदना ही पसंद कर रहे हैं.