Holi Celebration: आज पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है. देश के लगभग हर कोने से बच्चों से लेकर बड़ों तक की होली खेलने की तस्वीरें आ रही हैं.
महाराष्ट्र के पुणे (Holi in Pune) में बच्चों ने जमकर रंगों और पिचकारी से होली खेली, तो जुहू बीच (Juhu Beach Holi) पर भी कुछ लोग एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए.
इनके अलावा देश के कई मंदिरों में भी भक्त होली खेलने पहुंचे. झारखंड के देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों ने धूम-धाम से होली मनाई. तो वहीं वृन्दावन के राधा वल्लभ मंदिर में होली के समारोह का आयोजन किया गया.
यहां सिर्फ देशवासियों ने ही नहीं बल्कि विदेशियों ने भी दशाश्वमेध घाट पर होली का खूब आनंद लिया.
यह भी देखें: Gujiya Ka Parivar: बाहुबली गुजिया से लेकर बेबी गुजिया तक, होली पर मार्केट में आया 'गुजिया का परिवार'