हर साल लाखों टेडी बेचे जाते हैं. चाहे जन्मदिन हो या कोई ख़ास अवसर गिफ्ट के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन होते हैं. वेलेंटाइन वीक में 10 फरवरी टेडी डे के रूप में मनाया जा रहा है.
टेडी बियर सबके बचपन का एक खास हिस्सा है. ये लोगों के अकेलेपन का साथी है. टेडी एक ऐसा दोस्त है जिससे आप अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं. दूसरे खिलौनों के अलावा टेडी का अपना एक पर्सोना होता है. कोई भी अपनी सहूलियत के हिसाब से उसे एक कैरेक्टर में बदल सकता है. बच्चों में टेडी बियर इमैजिनेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ाता है. अपने घर से दूर होने पर ये एक कंपैनियन का रोल निभाता है. लोग इनका न सिर्फ नाम रखते हैं बल्कि अपने दिल की बातें शेयर करना भी पसंद करते हैं.
ये भी देखें : Valentine Week 2022: वेलेंटाइन वीक को खास बनाते हैं गुलाब, आइए जानते हैं इनकी खासियत
टेडी बनाने के शुरुआत 1900 दशक के पास शुरू हुई. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट जिन्हें टेडी के नाम से जाना जाता था एक दिन शिकार पर गए. उस दौरान उन्हें एक बियर पर दया आ गई और वो उसका शिकार नहीं कर पाए. हर जगह उनके इस इमोशन की खिल्ली उड़ाते हुए कार्टून अखबारों में छपने लगे. जिससे प्रेरित होकर न्यू यॉर्क के एक बिजनेसमैन मॉरिस मिकटॉम ने टेडी बीयर बनाना शुरू किया जिसे पहले 'Teddy's Bear' भी कहा जाता था.