How To Clean Kitchen Sink: भले ही आपका किचन (kitchen) पूरा साफ हो लेकिन अगर किचन का सिंक गंदा (dirty kitchen sink) है तो आपका किचन गंदा ही लगता है. सिंक की सफाई के बाद भी कई बार वो अच्छे से साफ नहीं हो पाता है. ऐसे में किचन के सिंक को चमकाने में बेकिंग सोडा (baking soda) बेहद काम आ सकता है. चलिये बताते हैं कैसे
यह भी देखें: Fridge Cleaning Tips: फ्रिज में जम गई है गंदगी? इस आसान तरीके से करें मिनटों में साफ
इस आसान तरीके से आपका सिंक पहले से कहीं बेहतर चमकने लगेगा