माइक्रोवेव में खाना गर्म करने के साथ-साथ बेक भी किया जाता है. अन्य चीजों की तरह ही माइक्रोवेव गंदा हो जाता है. इसलिए इसे अंदर से साफ करना जरूरी है. माइक्रोवेव अंदर से ग्रीसी हो जाता है, जिसके लिए आपको केमिकल से बने क्लीनर की जरूरत नहीं है. चलिए जानते हैं कैसे साफ करें माइक्रोवेव.
क्लीनर के लिए सामान
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए आपको बाजार से महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है. आप इन चीजों से क्लीनर बना सकते हैं.
- 2 कप पानी
- 1 चम्मच डिश सोप
- 1/2 कप नींबू का रस
कैसे साफ करें माइक्रोवेव?
- माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक बड़े बाउल में पानी डालें.
- अब इसमें डिश सोप और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें.
- अब इस बाउल को माइक्रोवेव में 5 मिनट तक हीट करके, इसे 15 मिनट तक माइक्रोवेव के अंदर ही छोड़ दें.
- अब एक साफ गीले स्पॉन्ज से माइक्रोवेव साफ कर लें.
इन बातों का रखें ध्यान
- माइक्रोवेव जल्दी गंदा न हो, इसके लिए रात को सोने से पहले गीले साफ कपड़े से माइक्रोवेव को पोंछ लें.
- हफ्ते में एक बार माइक्रोवेव को अच्छे से साफ करें, ताकि इस पर जमी गंदगी निकल जाए.
- माइक्रोवेव को अंदर से साफ करने के केमिकल से बने क्लीनर का इस्तेमाल न करें. यह माइक्रोवेव को डैमेज कर सकते हैं.
यह भी देखें: Gas Burner Cleaning: ईनो की मदद से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला पड़ा गैस बर्नर