How to Clean Refrigerator: फ्रिज के बिना आज के समय में रह पाना इम्पॉसिबल है. फ्रिज ने हमारी ज़िंदगी जितनी आसान बना दी है उतना ही मुश्किल है इसको साफ़ करना. क्योंकि अगर फ्रिज को समय पर साफ न किया जाए तो फ्रिज में मौजूद कीटाणु खाने को खराब कर देते हैं.
1- सबसे पहले, फ्रिज का प्लग निकाल दें और कुछ घंटों के लिए दरवाज़ा खुला रखें जिससे फ्रिज की बर्फ पिघल जाएगी.
2- फ्रिज में रखा सारा सामान बाहर निकाल दें और अंदर के रैक, दराज, अलमारियां हटा दें.
3- गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाएं और फ्रिज के अंदर सभी जगह अच्छे से स्प्रे करें.
4- इसके बाद स्पंज से रगड़ें और रैक, दराज, अलमारियों को डिटर्जेंट से साफ करें और पानी से धो लें.
5- अब फ्रिज को सूखे कपड़े से पोंछें और कुछ नींबू काट कर फ्रिज में रख दीजिए, इससे फ्रिज में किसी भी तरह की बदबू नहीं आएगी.
यह भी देखें: Non-Stick Pan: नॉन स्टिक पैन जल्दी ख़राब हो जाता है तो ना करें ये गलतियां, जानिए साफ करने का सही तरीका