Kitchen Hack: एक ही चाय की छन्नी को बार-बार इस्तेमाल करने से छन्नी गंदी हो जाती है जो आसानी से साफ नहीं हो पाती. गंदगी की वजह से सेहत को कई परेशानियां हो सकती हैं. चलिये हम बताते हैं आपको छन्नी साफ करने का बेहद आसान तरीका
यह भी देखें: Laundry Hack: फेवरेट ड्रेस पर लग गए हैं ज़िद्दी दाग? इस दवाई के टैब्लेट्स बना सकते हैं आपका काम आसान
मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने चाय की छन्नी को साफ करने का एक बेहद ही आसान हैक शेयर किया है, जिससे आप गंदी पड़ी छन्नी को नया जैसा चमकदार और साफ बना सकते हैं.
और बस लीजिए साफ हो गई आपकी चाय की छन्नी!
यह भी देखें: Dry Shampoo: जानिए क्या है ड्राई शैम्पू और घर पर इसे कैसे कर सकते हैं तैयार