Shoe Cleaning Hack: घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही, व्हाइट शूज़ पहने हैं तो गंदे तो होंगे ही. व्हाइट शूज़ को फिर से चमकाने के लिए फैशन इन्फ्लूएंसर santwinder_singh_waraich ने शूज़ साफ करने का हैक बताया है.
एक बोल में डिश वॉशर लिक्विड लें, अब इसमें बेकिंग सोड़ा और टूथपेस्ट डालें. इसे अच्छे से मिक्स करें और ब्रश की मदद से जूते पर लगाएं. गंदगी साफ हो जाए तो कॉटन पैड से पोंछ दें. बस अब फिर से चमचमाते हुए जूते तैयार हैं.
आलू लें और उसे चाक़ू से दो टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसको अपने जूतों पर अच्छे से रगड़ें. आलू में मौजूद स्टार्च और शुगर से आपके जूते बिना किसी नुकसान एकदम साफ़ हो जाएंगे और सारी गंदगी निकल जाएगी.
यह भी देखें: Shoe Cleaning Hack: आलू से चमक उठेंगे जूते, ट्राई करें ये आसान हैक और साफ़ करें गंदे जूते