Fridge Cleaning Tips: आज की बिज़ी लाइफस्टाइल में फल से लेकर सब्ज़ियां और दूसरी खाने की चीज़ों को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए फ्रिज हमारे बहुत काम आता है. लेकिन, इसके साथ फ्रिज की साफ-सफाई भी उतनी ही ज़रूरी है ताकि खाने में बैक्टीरिया ना पनप सकें. अगर आपका फ्रिज भी गंदा हो गया है तो इन टिप्स को फॉलो कर इसे तुरंत साफ कर लें.
यह भी देखें: How to Clean Chopping Board: कैसे करें चॉपिंग बोर्ड की सफाई? ये आसान हैक आएंगे आपके बेहद काम
सफाई करने से पहले फ्रिज को कुछ देर के लिए बंद कर दें और सारा सामान निकाल उसे डिफ्रॉस्ट होने दें.
अब एक-एक करके फ्रिज के सभी ट्रे को बाहर निकाल दें.
एक बड़े से कटोरे में गुनगुना पानी और डिटर्जेंट मिलाएं और सभी ट्रे को उसमें डुबोकर रख दें और थोड़ी देर बाद रगड़कर साफ कर लें.
अब पानी से धोने के बाद कपड़े से पोंछ कर ट्रे को सुखा लें
अब डिटरजेंट मिले पानी को फ्रिज की बॉडी पर स्प्रे करें और साफ कपड़े से पोंछ लें. फिर पहले की तरह ट्रे को फ्रिज में लगा दें. फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के चार टुकड़े काट कर रख दें.
यह भी देखें: Grocery Shopping: घर का सामान खरीदते समय ना करें ये गलतियां, फॉलो करें कमाल के टिप्स