How to Clean Gas Burner: किचन में चूल्हे के ऊपर से साफ-सफाई तो हो जाती है लेकिन आफत होती है बर्नर की सफाई करने में. बहुत से लोगों के लिए गैस बर्नर को चमकाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही गंदे बर्नर को आसानी से चमकाने के लिए गुजरात के वडोदरा की रहने वाली फूड ब्लॉगर शिल्पी ने इंस्टाग्राम पेज पर एक आसान सा तरीका शेयर किया है
यह भी देखें: Fridge Cleaning Tips: फ्रिज में जम गई है गंदगी? इस आसान तरीके से करें मिनटों में साफ
बर्नर को साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में एक पैकेट इनो पाउडर डालकर उसमें बर्नर को 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें
उसके बाद ब्रश से बर्नर को रगड़कर साफ कर लें
अब, डिश वॉशिंग जेल में नींबू का रस मिलाकर उससे बर्नर को एक बार फिर से अच्छे से रगड़ लें
इसके बाद, गर्म पानी, विनेगर और सोडा के मिश्रण में बर्नर को रखें और फिर धो कर अच्छे से सुखा लें.
और लीजिए चमक गया आपका गैस बर्नर!
यह भी देखें: Kitchen Hack: क्या बार-बार चाय छानने से गंदी हो जाती है चाय की छन्नी? ऐसे करें आसानी से इसे साफ