Mosquitoes: गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है. मच्छरों को भगाना बेहद जरूरी है, वरना आप बीमार पड़ सकते हैं. इस समस्या से राहत पाने के लिए आप ये 4 घरेलू तरीके आज़मा सकते हैं.
लहसुन का इस्तेमाल खाने के अलावा घर के कई कामों में किया जा सकता है. अगर आप मच्छरों से परेशान हैं, तो लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको लहसुन से स्प्रे बनाना होगा. इसके लिए सबसे पहले लहसुन को कूट लें. अब लहसुन को पानी में उबालकर इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डालें. इस स्प्रे का इस्तेमाल मच्छरों को मारने के लिए करें.
एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और एप्पल साइडर विनेगर डालकर स्प्रे बनाएं. इस स्प्रे का इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए करें. एप्पल साइडर विनेगर में पाए जाने वाला एसिड मच्छरों के लिए जानलेवा होता है.
घर से मच्छर भगाने के लिए कॉफी पाउडर काम आ सकता है. आप मच्छरों को मारने के लिए दो तरीकों से कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके घर में पानी जमा है, तो उसमें कॉफी पाउडर डाल दें. इससे पानी में लार्वे नहीं पनपते हैं. इसके अलावा, कॉफी पाउडर को अंडे के कैरेट में रखकर जला दें. ऐसा करने से सारे मच्छर मर जाएंगे.
नींबू में एसिड पाया जाता है. यह एसिड बदबू से लेकर कीड़े-मकौड़ों को मारने में मदद कर सकता है. वहीं, लौंग की खुशबू बेहद तेज होती है. ऐसे में घर में पनप रहे मच्छरों को भगाने के लिए आप इन दोनों चीजों का यूज़ कर सकते हैं. बस इसके लिए नींबू के दो टुकड़े कर लें. अब इसमें 4-5 लौंग लगाकर घर के कोनों में रख दें. यह मच्छरों को भगाने का सबसे कारगर तरीका है.
यह भी देखें: Mosquito Remedies: मच्छरों के आतंक से हुए परेशान? ऐसे करें इनका खात्मा