How to Clean Leather Items: लेदर (leather) कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, बैग से लेकर जूते, जैकेट्स (jackets) और बेल्ट (belts) तक ये हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं. लेकिन अगर लेदर की चीज़ों को सही से ना रखा जाए तो ये बहुत जल्दी ख़राब हो सकते हैं. लेदर प्रोडक्ट्स (leather products) के रखरखाव में इन बातों को ज़रूर ध्यान में रखें.
यह भी देखें: Mushroom Leather: अब खाने के अलावा पहनने के भी काम आएगा मशरूम, वैज्ञानिकों ने बनाया खास वीगन लेदर
लेदर प्रोडक्ट्स का ऐसे करें रखरखाव
- लेदर प्रोडक्ट काफी डेलिकेट होते हैं इसीलिए इन्हें पानी से बचाएं, वॉश करने से ये खराब हो सकते हैं
- लेदर की चीज़ों को फोल्ड करके ना रखें. इसे हैंगर में टांगकर रखें, वरना ये जलदी फट सकते हैं
- जैकेट, वॉलेट बैग या फिर जूते, इन्हें धूप में बहुत अधिक ना रखे, इससे कलर फेड हो सकता है और इसकी लाइफ भी कम हो जाती है
- लेदर को हमेशा सूखे कपड़े से साफ करें इसके अलावा आप इसकी सफाई के लिए डस्ट बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- अगर आपके लेदर जैकेट में सिलवटें आ गईं हैं तो उसे प्रोफेशनल क्लीनर के पास भेजें.
यह भी देखें: विंटर फैशन: Faux leather pants सर्दियों में आपको दिखाए ग्लैमरस