मंदिर में धूप जलाई जाती है. इसके अलावा, घर को महकाने के लिए भी कुछ लोग धूप का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में धूप मिलती है, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर भी गुलाब के फूलों से बना सकते हैं. नेचुरल चीजों से धूप बनाने के लिए यह तरीका आजमाएं-
धूप बनाने के लिए सामान-
- सूखे गुलाब के फूल
- गेंदा के फूल
- लौंग
- दालचीनी
- तेज पत्ते
- कपूर
- 2 चम्मच घी
- चंदन पाउडर
धूप बनाने का तरीका-
- धूप बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में गेंदा और गुलाब के सूखे फूल डालें.
- अब इसमें कोकोनट फाइबर, लौंग, कपूर, दालचीनी और तेज पत्ता डालें.
- सभी चीजों को मिक्सी में ब्लेंड कर लें.
- अब इस पाउडर को छलनी की मदद से छान लें.
- इस पाउडर में चंदन पाउडर, 2 चम्मच घी डालकर पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब इसमें गुलाब जल डालकर दोबारा सभी चीजों को मिला लें.
- इस पेस्ट को कोन शेप दें और रात भर सूखने के लिए रख दें.
- लीजिए तैयार है होममेड फूलों से बनी धूप.
यह भी देखें: DIY Coffee Aroma Diffuser: कॉफी की खुशबू से महक उठेगा घर, इस आसान तरीके से बनाएं डिफ्यूजर