इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, लेकिन यह त्योहार त्वचा और बालों के लिए नुकसानदायक होता है. आजकल बाजार में केमिकल से बने रंग मिलते हैं, जिनसे स्किन पर एलर्जी हो सकती है. ऐसे में आप बाजार से रंग खरीदने के बजाय किचन में मौजूद कुछ चीजों से होली के कलर्स तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं होली के लिए कैसे बनाएं नैचुरल कलर्स.
हल्दी एक मसाला है, जिसका इस्तेमाल खाने को रंग देने के लिए किया जाता है. हल्दी से पीला रंग बनाने के लिए हल्दी पाउडर को आटे या कॉर्नस्टार्च के साथ मिलाकर फाइन पाउडर बनाएं. इस रंग का इस्तेमाल आप स्किन पर कर सकते हैं.
चुंकदर हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है और इसका इस्तेमाल नैचुरल रेड कलर बनाने के लिए किया जा सकता है. लाल रंग बनाने के लिए ताजा चुकंदर को टुकड़ों में काटकर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह पूरी तरह से ड्राई हो जाए, तब इसे मिक्सी में पीस लें. लीजिए तैयार है रेड कलर.
ऑरेंज कलर के लिए आप गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए गेंदे के फूल को सुखाकर मिक्सी में पीस लें. लीजिए बन गया होली के लिए नैचुरल ऑरेंज कलर.
नीला रंग बनाने के लिए आप अपारिजता फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इस फूल को सुखाकर अच्छे से मिक्सी में पीस लें.
ये कलर नैचुरल होने के बावजूद कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं, जैसे कुछ लोगों को हल्दी से एलर्जी हो सकती है. इसलिए, इन कार्बनिक कलर्स का यूज करने से पहले, स्किन पर पैच टेस्ट कर लें. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि क्या यह आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं.
यह भी देखें: Holi 2024: कृष्ण की इस लीला के कारण शुरू हुई थी लट्ठमार होली, जानें ब्रज की होली की खासियत