मॉनसून का मौसम यानी कई तरह की परेशानियां. इस मौसम में न केवल सेहत पर असर पड़ता है बल्कि घर से जुड़ी समस्याएं भी हो जाती है. बरसात के मौसम में सीलनकी समस्या शुरू हो जाती है. इसलिए बारिश से पहले ही कुछ ज़रूरी काम कर लिए जाए, तो सीलन की परेशानी से बचा जा सकता है.
बरसात के मौसम में घर की छत से पानी टपकने लगता है. ऐसे में छत और दीवारों पर परमानेंट या सीमेंटेड प्लास्टर लगवाएं. वाटरप्रूफिंग करवाएं. इससे पानी छत के जरिए घर की दीवारों में नहीं जाएगा.
मॉनसून का मौसम आते ही बारिश के कारण घर के दीवारों पर सीलन आने लगती है. इसलिए इस मौसम में यह चेक करें कि दीवार और छत पर दरारे तो नहीं हैं. अगर दरारे नज़र आएं, तो इसे तुरंत भरें. इसके लिए वॉटरप्रूफ कंपाउंड का इस्तेमाल करें.
रेलिंग से भी पानी आ सकता है. इसे कवर करने के लिए तिरपाल या प्लास्टिक शीट का यूज़ करें. इन चीजों से रेलिंग को कवर करने से घर के अंदर पानी नहीं जाता है.
ड्रेनेज पाइप पर भी ध्यान दें. इसके कारण भी मॉनसून में सीलन होने लगती है. खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण न केवल ओवरफ्लो की समस्या होती है बल्कि सीलन हो सकती है.
यह भी देखें: Shoe Cleaning Hack: घर बाहर निकलते ही सफेद जूते गंदे हो जाते हैं तो ये हैक आएगा काम