AC Bill Hack: चेज़ धूप और चिलचिलाती गर्मी के मौसम में AC का खूब इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन दिन रात AC चलाने से बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है. AC की वजह से अपनी जेब ढ़ीली होने से बचाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिनसे ज्यादा देर तक भी AC चलाने से बिल कम आएगा.
देर तक AC चलाने के बाद भी चाहते हैं कि बिजली का बिल कम आए तो तापमान ज्यादा कम न करें. तापमान जितना कम होगा, कंप्रेसर उतना ही ज़्यादा समय तक चलेगा, इस तरह ज़्यादा बिजली की खपत होगी. रात में AC का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर रखने के बजाय 24-25 डिग्री पर रखें.
जब भी घर में AC चलाएं तब ध्यान रखें कि कमरे के हर दरवाज़े और खिड़की ठीक से बंद हों. इससे कमरा जल्दी ठंडा होगा और AC पर कम ज़ोर पड़ेगा. जिससे आपकी यूनिट में ज्यादा बनेगी और बिजली का बिल भी कम हो सकता है.
जब भी AC चलाएं तो घर में टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें, इससे बिजली की खपत कम होगी.
नियमित सर्विसिंग से आपके AC की कम एनर्जी का इस्तेमाल होता है. इससे बिजली की कम खपत होती है और घर ठंडा भी रहता है.
यह भी देखें: Summer Hacks: पसीने के धब्बों से लेकर स्किन इरिटेशन तक, गर्मी से होने वाली परेशानियों से बचाएंगे ये हैक्स