प्याज का इस्तेमाल खाने में किया जाता है. प्याज के साथ-साथ इसके छिलके भी फायदेमंद होते हैं. अक्सर लोग प्याज के छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. प्याज के छिलकों को घर के कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. चलिए जानते हैं प्याज के छिलकों से जुड़े हैक्स.
प्याज में पोटैशियम पाया जाता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद है. पौधों की ग्रोथ के लिए आप प्याज के छिलकों से फर्टिलाइजर बना सकते हैं.
प्याज का पानी बालों के लिए फायदेमंद होता है. लंबे बालों के लिए आप प्याज के पानी से हेयर वॉश कर सकते हैं.
आप प्याज के छिलकों से सिरका भी बना सकते हैं. इसके लिए एक जार में सिरका के साथ प्याज के छिलके डालकर इसे कुछ हफ्तों तक छोड़ दें. इस सिरके का इस्तेमाल आप सलाद में कर सकते हैं.
बाजार में मिलने वाले केमिकल हेयर कलर के बजाय आप घर पर ही प्याज के छिलकों से हेयर कलर बना सकते हैं. इसके लिए प्याज के छिलकों को पानी में डालकर 1 घंटे तक उबाल लें. इस पानी को रातभर ठंडा होने के लिए रख दें. अगली सुबह इस पानी को छान लें. इस पानी से हेयर वॉश करने से आपके बाल कुछ हद तक कलर हो जाएंगे.
यह भी देखें: Holi 2024: होली पर नहीं होगी स्किन खराब, घर पर इन नैचुरल चीजों से बनाएं रंग