Human Face Dog: आजकल आए दिन एक से बढ़कर एक खबर आती रहती है फ़िलहाल सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की तस्वीर को देख लोग हैरान हैं. इस कुत्ते ही शक्ल को देखने पर उसमें इंसान नज़र आ रहा है और लोग इसे "इंसानी चेहरे" वाला कुत्ता कह रहे हैं.
तस्वीर को देख कर लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि ये सच में कुत्ता है और कोई फेक और एडिटेड फोटो नहीं है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कुत्ता अमेरिका के मैसचूसिट्स में रहने वाली चैंटल डेसजार्डिन का है. चैंटल वैसे अपने कुत्ते आम कुत्ते ही तरह ही देखती थीं लेकिन फोटोज़ के वायरल होने के बाद वो भी इस बारे में अब सोचने लगी हैं.
यह भी देखें: Doll Making: बचपन में गुड़िया से खेला तो खूब होगा, अब देखिये गुड़िया बनती कैसे है