Tree Social Distancing: क्या आपको पता है कि हम इंसानों की तरह पेड़-पौधे (plants) भी सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) करते हैं? यकीन नहीं होता तो इस वीडियो को देखिये. IFS ऑफिसर रमेश पांडेय (Ramesh Pandey) ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें आप पेड़ों के ऊपरी हिस्सों को एक दूसरे से अलग-अलग होते देख सकते हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स पेड़ों की इस सोशल डिस्टेंसिंग एक्टिविटी को बेहद पसंद कर रहे हैं.
नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक, पेड़ों के सबसे ऊपरी भाग यानि कि क्राउन हिस्सा एक दूसरे को स्पर्श नहीं करते हैं और एक दूसरे के बीच गैप बनाकर रखते हैं. इस घटना को ‘Crown Shyness’ कहा जाता है. उनके मुताबिक, इस तरह की प्रैक्टिस पेड़ों को हेल्दी रहने में मदद करती है.