NCRB Report: घरेलू हिंसा, डिप्रेशन, मेंटल हेल्थ और अकेलापन. ऐसे शब्द हैं जो किसी को भी गलत कदम उठाने पर मजबूर कर सकते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हमारे देश की महिलाओं की. हमारे देश की महिलाएं ख़ासकर हाउसवाइफ (Housewives) अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर रही हैं. NCRB यानि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की रिपोर्ट के अनुसार हर दिन लगभग 63 महिलाएं और हर 30 मिनट में एक महिला सुसाइड कर रही है.
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2021 में 45,026 महिलाओं ने अपनी जान ली. जिसमें सबसे ज़्यादा 23,178 महिलाएं हाउसवाइफ थीं. इसके बाद 5,693 छात्राएं और 4,246 रोज़ कमाने वाली महिलाएं हैं.
वहीं सुसाइड करने वालों में 66.9% यानी 1,64,033 में से 1,09,749 विवाहित थे और 24% अविवाहित यानी 39,421 लोग थे. रिपोर्ट की माने तो महिलाओं में सुसाइड करने का सबसे बड़ा कारण पारिवारिक समस्या, अकेलापन और शादी से जुड़ी समस्याएं हैं.