Independence Day Tricolour Recipe: इंडिपेंडेंस डे पर छुट्टी वाले दिन कुछ खास बनाने का मन होता है और ऐसे में आप ये आसान ट्राइकलर सैंडविच रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
ट्राइकलर सैंडविच रेसिपी:
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले हम सैंडविच की कलरफुल लेयर्स बनाएंगे.
- ऑरेंज लेयर बनाने के लिए गाजर को कस लें और इसमें 2 चम्मच केचप और 2 चम्मच मेयोनेज़ मिलाएं.
- ग्रीन लेयर के लिए लेटस या पत्तागोभी फाइन चॉप करें और उसमें 2 चम्मच हरी चटनी और 2 चम्मच मेयोनेज़ मिलाएं.
- व्हाइट लेयर के लिए कसा हुआ पनीर और मेयोनेज़ मिक्स कर लें.
- सारी लेयर की तैयारी करने के बाद सैंडविच बनाने के लिए 4 ब्रेड लें और इसकी साइड्स को कट कर लें.
- पहली ब्रेड पर ऑरेंज लेयर, दूसरी ब्रेड पर व्हाइट लेयर और तीसरी ब्रेड पर ग्रीन लेयर लगाएं.
- बस आपकी तीनों लेयर तैयार हैं और बस इसे कट करके सर्व करें.
यह भी देखें: Soak Dal: आखिर क्यों दाल को पकाने से पहले भिगोया जाता है? जानिए वजह