Indian Army Baking Training: भारतीय सेना रोमियो फोर्स (Indian Army Romeo Force) के महिला कौशल विकास कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना के जवान महिलाओं को बेकिंग करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. यहां महिलाओं को मुफ्त में बेकिंग आइटम जैसे कुकीज़ और केक बेक करना सिखाया जा रहा है.
यह ट्रेनिंग जम्मू कश्मीर के पुंछ ज़िले के फसलाबाद गांव के दूरदराज के इलाके में दी जा रही है. 20 महिलाओं ने यह ट्रेनिंग पूरी की है, जिसके बाद उन्हें इंडियन आर्मी ने सर्टिफिकेट भी दिया है. इस ट्रेनिंग से यह महिलाएं खुद काम भी कर सकती हैं और अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं.
ट्रेनिंग के लिए आर्मी की तरफ से ही सभी मशीनरी लगाई गई है. जिसमें महिलाओं को यह उन्हें ऑपरेट करना सिखाया गया है. यहां महिलाएं कुकीज़ बनाने से लेकर पैक करने तक का काम भी खुद कर रही हैं.
भारतीय सेना रोमियो फोर्स के जवान अमन ने बताया कि यहां बनने वाले सभी प्रोडक्ट बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से सस्ते हैं और इन प्रोडक्टस में कोई मिलावट नहीं की जाती है; यह सभी बिलकुल प्योर हैं.
यह भी देखें: Rashtrapati Bhawan Go Red: लाल रंग में रंगा राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट, जानिए क्या है इसकी वजह