Indians Feel Guilty: क्या आप अपने ऑफिस से छुट्टी (Leave) लेने पर गिल्ट (Guilt) महसूस करते हैं अगर हां तो आप उन 35 से 40% भारतीयों में से एक हैं जो अपने बॉस से छुट्टी मांगने में नर्वस महसूस करते हैं. यह डाटा रैंडस्टैड इंडिया की नई स्टडी का है. ऐसा ही एक सर्वे अमेरिका में भी हुआ था जहां पर 39% लोगों ने माना था कि उन्हें ऑफिस से छुट्टी लेने पर गिल्ट और स्ट्रेस (Stress) होता है.
छुट्टी मांगने में गिल्ट महसूस होने का कारण FOMO यानी फियर ऑफ मिसिंग आउट हो सकता है या फिर जॉब इनसिक्योरिटी (job insecurity). इलके अलावा हमेशा प्रोडक्टिव (productice) होने के प्रेशर से भी लोग छुट्टी लेने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करते.
यह भी देखें: हर 10 में से 4 एम्प्लॉई ऑफिस में नींद आने से परेशान, यूं पाएं छुटकारा
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वेकेशंस की कमी मेंटल हेल्थ जैसी समस्याओं को न्योता दे सकती है. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल एक्सपीडिया के वेकेशन डिप्रिवेशन रिपोर्ट 2018 की माने तो 75% भारतीय वेकेशन डिप्राइव्ड फील करते हैं यानी उन्हें उतनी छुट्टियां नहीं मिलती जितनी कि वे चाहते हैं. लेकिन आपकी मेंटल और फिज़िकल हेल्थ के लिए काम से ब्रेक लेना ज़रूरी भी है और आपका हक भी है, तो इसलिए बिना हिचकिचाए अपनी छुट्टी के लिए आज ही अप्लाई कर दें.