अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. आज 29 मई को अनंत और राधिका की इटली में क्रूज पार्टी शुरू होने वाली है. इस पार्टी से ओरी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
ओरी ने इस पार्टी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें स्पार्कलिंग व्हाइट बेड के साथ कोज़ी बेडरूम, चेयर और खिड़की के बाहर समंदर का भी नज़ार दिख रहा है. वहीं, दूसरी पोस्ट में ओरी ने क्रूज से सनसेट की पिक्चर भी शेयर की है.
क्रूज़ पार्टी तीन दिन की शानदार पार्टी होगी. यह पार्टी 29 मई से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगी. पार्टी के फंक्शन कुछ इस तरह से होंगे.
29 मई: ऑन बोर्ड पालेरेमसी
थीम: "वेलकम लंच"
ड्रेस कोड: क्लासिक क्रूज
29 मई: ऑन बोर्ड एट सी
थीम: 'स्टारी नाइट'
ड्रेस कोड: वेस्टर्न फॉर्मल्स
30 मई: ऑन लैंड रोमन
थीम: 'रोमन हॉलिडे'
ड्रेस कोड: टूरिस्ट चिक अटायर
30 मई: ऑन बोर्ड
थीम: ला डोल्से फ़ार निएंटे
ड्रेस कोड: रेट्रो
30 मई: टोगा पार्टी
31 मई: ऑन बोर्ड
थीम: 'वी टर्न्स वन अंडर द सन'
ड्रेस कोड: प्लेफुल
31 मई: ऑन लैंड कान्स
थीम: ले मास्करेड
ड्रेस कोड: ब्लैक द मास्करेड
31 मई: ऑन बोर्ड
थीम: पार्डन माई फ्रेंच (आफ्टर पार्टी)
1 जून: ऑन लैंड पोर्टोफिनो
थीम: 'ला डोल्से वीटा'
ड्रेस कोड: इटैलियन समर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे. इससे पहले मार्च में गुजरात के जामनगर में थ्री डे प्री-वेडिंग बैश पार्टी रखी गई थी. इस फंक्शन में एंटरटेनमेंट, बिजनेस और राजनीति से जुड़े बड़े-बड़े लोग शामिल हुए थे.
यह भी देखें: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: जानें शादी से पहले निभाई जाने वाली 'लगन लखवानु' रस्म के बारे में