International Women's Day 2022: महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने डूडल के ज़रिये महिलाओं को लेकर प्यार और सम्मान जताया है.
यह भी देखें: International Women's Day Special: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की क्या है थीम, क्यों ख़ास है ये दिन
गूगल की इस क्रिएटिव एनिमेटेड डूडल में अलग-अलग संस्कृतियों के साथ महिलाओं के जिंदगी की झलकियां देखी जा सकती हैं. एक कामकाजी मां से लेकर डॉक्टर, गार्डेनर, फैशन डिज़ाइनर, मोटर मेकैनिक तक को दिखाने वाले इस डूडल का अंदाज़ बड़ा ही रोचक है. इस एनिमेटेड डूडल (Animated Doodle) में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला घर संभालने से लेकर अंतरिक्ष तक को भी संभाल सकती है. हर क्षेत्र में महिलाओं के सामने चुनौतियां ही रही हैं जिसका वे बेहतरीन तरीके से मुकाबला कर रही हैं. बता दें कि महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
और भी देखें: International Women’s Day 2022: 5 महिलाएं, जिन्होंने दुनिया में लहराया अपने नाम और देश का परचम