International Women's Day 2023: महिलाओं के सम्मान (women's respect) में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन को महिलाओं के समान अधिकार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार और प्रजनन अधिकारों जैसे मुद्दों पर जागरुकता (awareness) फैलाने के लिए मनाया जाता है.
अमेरिका में पहला राष्ट्रीय महिला दिवस 28 फरवरी, 1909 को न्यू यॉर्क में 1908 के कपड़ा मजदूरों की हड़ताल की याद में मनाया गया था. इसके बाद 8 मार्च, 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने अपना पहला इंटरनेशनल वुमन्स डे मनाया.
इस साल, संयुक्त राष्ट्र ने "डिजिटऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वलिटी" को अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस की थीम घोषित की है. इसके ज़रिए लैंगिक मुद्दों पर रौशनी डालने के लिए टेक्नोलॉजी के महत्व पर ज़ोर दिया जाएगा.