Jabalpur Deaf and Dumb Restaurant: जबलपुर में रानीताल इंटरसेक्शन में मूक-बधिर लोग मिलकर एक रेस्टोरेंट चला रहे हैं और यह साबित कर रहे हैं कि अगर आप लाइफ में कुछ करना चाहते हैं तो आपको कुछ भी नहीं रोक सकता है.
इस रेस्टोरेंट का नाम पोहा एंड शेड है जहां 10 मूक-बधिर लोग यानि जो न ही सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं मेहनत से काम करके पैसा कमा रह हैं.
यह लोग उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो सब कुछ होने के बावजूद भी काम से भागने के लिए लाइफ में शॉर्टकट ढूढ़ते रह जाते हैं.
बोलने और सुनने की क्षमता न होने के बावजूद भी यह लोग इशारे में कस्टमर से बातचीत करते हैं. रेस्टोरेंट के कोऑर्डिनेटर अक्षय ने कहा कि इससे पहले भी यह इन मूक-बधिर लोगों के साथ मिलकर कई इवेंट्स कर चुके हैं और इनका मकसद ऐसा साबित करना है कि यह लोग अक्षम नहीं सक्षम हैं.