जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है. इसी के बीच गुलमर्ग (Gulmarg) में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच कांच का इग्लू रेस्टोरेंट पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पर्यटकों को इस कांच से बने रेस्तरां में भोजन का आनंद लेते और तस्वीरें लेते देखा जा सकता है. ये भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट है.
होटल का दावा है कि ये घाटी का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां है. होटल के मैनेजर हामिद मसौदी के मुताबिक, गुलमर्ग को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए वो हमेशा अनोखे प्रयोग करते रहते हैं.