Jhansi Diwali: देशभर में दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन देश के कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां पर लोगों को लूट कर दिवाली मनाई जाती है.
हां झांसी ज़िले के एरच क़स्बे में स्थानीय लोग डाकू के भेष में लोगों को लूटने की काफी पुरानी परंपरा निभा रहे हैं.
दिवाली से कुछ दिन पहले कुछ लोग यहां डाकुओं की तरह कपड़े पहनकर, नकली बंदूक और डंडे हाथों में लेकर सड़क पर आने जाने वाले लोगों से चंदा मांगते हैं. और लोग भी खुशी-खुशी उन डाकुओं को चंदा दे देते हैं.
माना जाता है कि यहां लोग डाकू मुस्तकीम, फूलन देवी और अन्य डाकुओं की याद में यह परंपरा निभाते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट X पर पीयूष राय ने शेयर की है.
यह भी देखें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्यों जलाया जाता है यम का दीपक, जानिये इस दिन दीप दान का महत्व