Secret Santa Ideas: कुछ ही समय में सैंटा क्लॉस (Santa Claus) आने वाला है और अब हमें भी किसी का सैंटा (Santa) बनने की तैयारी कर लेनी चाहिए. अपने फैमली और फ्रैंड्स (family and friends) को प्यार दिखाने का ये बिलकुल सही समय है.
नैचुरल चीज़ों और इसेन्शियल ऑयल से बनी कैंडल्स गिफ्ट के तौर पर देना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
जो लोग लिखना पसंद करते हैं और रोज़ाना अपनी एक्टिविटी के बारे में डायरी में लिखते हैं उनको प्लैनर या डायरी गिफ्ट में दी जा सकती है.
परफ्यूम कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता और कोई भी ऐसा नहीं होगा जो परफ्यूम पसंद न करे. परफ्यूम के बॉक्स में कोई प्यारा-सा नोट लिखकर डालना किसी का भी दिन बना सकता है.
अलग-अलग डिज़ाइन के क्रिएटिव कोस्टर्स गिफ्ट में दिए जा सकते हैं.
सर्दियों में आपकी स्किन को ज़्यादा केयर की ज़रूरत होती है. एनवायरनमेंट फ्रेंडली स्किन केयर और हेयर केयर जैसे गिफ्ट किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.