Karnataka Election 2023: बात कर्नाटक चुनाव की हो और सोशल मीडिया पर नाटक का तड़का ना लगे तो मजा भला कैसे आएगा. कर्नाटक इलेक्शन के रिज़ल्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी मीम्स का सैलाब आ गया और यूजर्स ने काफी मजेदार मीम्स शेयर किए.
कर्नाटक इलेक्शन में कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार का जश्न मीम्स की मदद से मनाया जा रहा है जिसे देख देखकर लोग हसी के मारे लोट पोट हो रहे हैं.
जिसमें से सबसे हिट मीम है कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कर्नाटक के चिन्नास्वामी में भीड़ के साथ बदसलूकी की थी और इसके कारण 13 मई को बीजेपी कर्नाटक में इलेक्शन हार गयी है.