Karwa Chauth 2023: आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. हाथों में मेहंदी लगाती हैं नई चुड़ियां पहनती हैं और 16 श्रंगार करती हैं.
इसी की तस्वीरें अब देश भर से सामने आ रही है. दिल्ली के सीपी में महिलाएं मेहंदी लगवाती नज़र आ रही हैं. आगरा और बठिंडा में भी महिलाएं व्रत के लिए उत्साहित हैं और मेहंदी लगवाती और बाज़ार से सामान खरीदती नज़र आ रही हैं. इसी तरह की तस्वीरें देशभर से देखने को मिल रही हैं. व्रत का दिन पूरा होते होते महिलाओं को चांद के दीदार का इंतेज़ार रहता है.
करवा चौथ के दिन माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है. पूजा के बाद रात को चांद देखने की परंपरा है, चांद को अर्घ्य देकर जल ग्रहण करने के बाद ही करवा चौथ का व्रत संपन्न होता है.
यह भी देखें: Karwa Chauth 2023: आखिर क्यों करवा चौथ पर किया जाता है करवा, छलनी, दीये व सींक का इस्तेमाल