How to Chop Green chilli: आप चाहे एक्सपीरियंस्ड हो या नये, किचन में ट्रिक्स और हैक किसी के भी बेहद काम आते हैं. ये अलग अलग हैक्स ना सिर्फ आपके काम को आसान बनाते हैं बल्कि आपका समय भी बचाते हैं. नरम रोटी बनाने से लेकर सब्जियों की ग्रेवी तैयार करने तक आपको ऐसे अनगिनत किचन हैक मिल जाएंगे. इसी कड़ी में आज बारी है मिर्च को लेकर एक बेहद काम के हैक की
खाना बनाने में हरी मिर्च का इस्तेमाल होता है. लेकिन इसे इस्तेमाल करने की परेशानी इसे काटना है. क्योंकि काटने से कई लोगों को हाथों में जलन होने लगती है. लेकिन, अब परेशान होने की कोई बात नहीं है. इंस्टाग्राम पर शेयर एक हैक आपके बेहद काम की है. आप एक फोर्क की मदद से मिर्च को काट सकते हैं वो भी बिना हाथों में जलन के.
हरी मिर्च को काटने के लिए सबसे पहले आप मिर्च को काटें में कुछ इस तरह से फंसा लीजिए. उसे बोर्ड पर रखकर चाकू से काट लीजिए. इस हैक का एक फायदा ये भी है कि इससे एक बार में 3 से 4 मिर्च एक साथ काट सकते हैं. है ना ये मजेदार और काम का तरीका
यह भी देखें: Make Butter with Ghee: बिना मलाई के घी से मक्खन निकालने का आसान हैक, सिर्फ बर्फ की पड़ेगी ज़रूरत