Kiteboarding: भारतीय महिलाओं (Indian Women) का साड़ी के लिए प्रेम किसी से छुपा नहीं है. अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख लोग खूब हैरान हो रहे हैं.
स्कूबा ड्राइविंग ट्रेनर (Scuba Driving Trainer) और काइटसर्फ इंस्ट्रक्टर कात्या सैनी (Katya Saini) साड़ी पहनकर काइटबोर्डिंग करती नज़र आईं. इस वीडियो को तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Tuticorin)में शूट किया गया है.
कात्या ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, Saree not sorry I did it.
बता दें कि काइटबोर्डिंग समुद्र में किया जाने वाला एक वॉटर स्पोर्ट है. इसके लिए लहरों, हवा और स्किल की ज़रूरत होती है.
यह भी देखें: Natural Clothes Dye: फल-फूल से कपड़े रंगती हैं ये महिला, अब तक हज़ारों लोगों को सिखा चुकी हैं ये कला