28 साल बाद भारत में 71वां मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट हो रहा है. यह कॉन्टेस्ट एक महीने तक चलेगा, जिसकी थीम 'ब्यूटी विद अ पर्पज' है. यह कॉन्टेस्ट 18 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू हो चुका है और 9 मार्च, 2024 को मुंबई में खत्म होगा. चलिए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे आप यह इवेंट.
मिस वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ परफॉर्म करेंगे. आप इस इवेंट को शनिवार शाम 7:30 बजे IST से सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव इवेंट देख सकते हैं.
इस बार भारत को मिस इंडिया सिनी शेट्टी रिप्रजेंट करेंगी. सिनी पहले एक अकाउंटेंट थीं और अब मिस वर्ल्ड स्टेज पर अपनी कंट्री को रिप्रजेंट करने वाली हैं.
इंडियन टूरिस्ट डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन (आईटीडीसी) ने 20 फरवरी को नई दिल्ली के होटल अशोक में 'द ओपनिंग सेरेमनी' और 'इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गाला' के साथ इवेंट की शुरुआत की है. वहीं, 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 71वां मिस वर्ल्ड ग्लोबल फिनाले होगा.
मिस वर्ल्ड पेजेंट की कॉन्टेस्ट में वर्ल्ड टॉप डिज़ाइनर अवार्ड, मिस वर्ल्ड टॉप मॉडल, मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज, मिस वर्ल्ड टैलेंट फ़ाइनल, मल्टी-मीडिया चैलेंज और हेड टू हेड चैलेंज फ़ाइनल शामिल हैं. कॉन्टिनेंटल ब्यूटी विद ए पर्पस चैलेंज और ग्रैंड मिस वर्ल्ड रेड कार्पेट स्पेशल इस एक्सट्रा ऑर्डिनेरी प्रोग्राम में ग्लैमर ऐड करेंगे.
यह भी देखें: Miss World Competition: एडिटरजी से रूबरू हुईं मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी, स्किन और फिटनेस का खोला राज