हाल ही में हुई एक स्टडी में बताया गया है कि मौसम का असर आपके मूड पर कई तरीकों से पड़ता है. अगर तापमान (temperature) 21 डिग्री से ऊपर जाता है या फ़िर 10 डिग्री से कम होता है तो लोग नेगेटिव (negative) महसूस करते हैं और उनका कॉन्फिडेंस (confidence) कम हो जाता है.
यह भी देखें: Stroke In India: ब्रेन स्ट्रोक के कारण हर 4 मिनट में जाती है एक भारतीय की जान
हेल्थलाइन ने इस रिसर्च के लिए चार तरह के लोगों को ऑब्ज़र्व किया; एक जिन्हें गर्मी पसंद थी और उनका मूड धूप और खुले मौसम में अच्छा रहता है, दूसरे वो जिन्हें गर्मियां पसंद नहीं, तीसरे वो जिनको बारिश के मौसम में अच्छा नहीं लगता और चौथे वो जिनका मूड हर मौसम में एक समान रहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को जो मौसम पसंद होता है वो उस मौसम में खुश महसूस करते हैं और बाकि मौसम में वो चिड़चिड़े, उदास और थके हुए रहते हैं और उनका कुछ करने का ख़ास मन नहीं करता.
यह भी देखें: Emojis: हैप्पी इमोजी से लोग छुपाते हैं अपने असली इमोशंस, जानिए क्या कहती है रिसर्च