Doodle for Google competition: 14 नवंबर यानि बाल दिवस (children's day) के मौके पर सर्च इंचन गूगल (google) ने अपना डूडल (doodle) अपडेट किया है. ख़ास बात ये है कि इस डूडल को कोलकाला (kolkata) के छात्र श्लोक मुखर्जी (Shlok Mukharjee) ने बनाया है.
दरअसल, गूगल हर साल स्कूली बच्चों के लिए आर्टवर्क कॉम्पिटिशन रखता है. इस साल कॉम्पिटिशन का टॉपिक था कि 'अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत कैसा होगा'. इस साल भारत के 100 शहरों से पहली से 10वीं क्लास तक के 1,15,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से श्लोक मुखर्जी की पेंटिंग को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया व उनकी पेंटिंग को गूगल के होम पेज पर लगाया गया.
श्लोक मुखर्जी की पेंटिंग दर्शाती है कि अगले 25 सालों में भारत में वैज्ञानिक इको फ्रेंडली रोबोट बनाएंगे, भारत अंतरिक्ष तक कई यात्राएं करेगा व भारत योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगा.