Krishna Janmashtami 2022 Date & Shubh Muhurat : हर कृष्ण भक्त को जन्माष्टमी का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस दिन सभी कृष्ण भक्त भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं. घर और मंदिरों में कृष्ण लीलाओं की झांकियां सजाई जाती हैं. लोग व्रत और पूजन कर भगवान कृष्ण की आराधना करते हैं.
भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है, मान्यता है कि इसी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. इस मौके पर मुबंई समेत कई जगहों पर दही हांडी का जश्न मनाया जाता है.
यह भी देखें: Krishna Janamashtami 2022: मुकुट पर मोर पंख क्यों लगाते हैं भगवान श्रीकृष्ण?
इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को मनाई जा रही है. गृहस्थ जीवन जीने वाले 18 अगस्त तो वहीं बांके बिहारी मंदिर और द्वारिकाधीष में 19 अगस्त को जन्माष्ट्मी मनाई जा रही है.
इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त रात 09:20 बजे से शुरू हो रही है और अगले दिन 19 अगस्त को रात 10:59 बजे समाप्त हो रही है.
ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर वृद्धि और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है. मान्यता है कि वृद्घि योग में कान्हा की पूजा से घर की समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.