अगर आपको एक दोस्त की कमी महसूस (A friend in need dog) होती है और घर जाने पर अकेला महसूस होता है तो आपको एक ऐसे साथी की जरूरत है (Feeling alone have a dog) जो हमेशा आपके साथ रहे. ऐसे में एक पैट डॉग से बेहतर और क्या हो सकता है. अगर आप भी पैट घर लाना चाहते हैं (Bring a pet) तो आपको बता रहे हैं ऐसे ही प्यारे फैमिली डॉग लैब्राडोर (Family dog labrador) बारे में जो जाना जाता है अपनी क्यूटनेस और लॉयलिटी की वजह से. लैब्राडॉर से जुड़ी खास बातें जान लेते हैं-
क्विक लर्नर
ये काफी शार्प होते हैं. इनमें कुछ भी सीखने की जिज्ञासा कूट कूट कर भरी है. यही वजह है कि इन्हें ट्रेन करना बेहद आसान होता है.
ये भी देखें: Benefits of hugging: मिटती हैं दूरियां, बढ़ता है प्यार...जादू की झप्पी के कई और भी हैं फायदे
ग्रेट फैमिली डॉग
फैमिली में चाहे बच्चे हों या घर में आया कोई नया पैट ये जल्दी सबके साथ घुल मिल जाते हैं. ये हमेशा एक एक्टिव फैमिली मेंबर की तरह बिहेव करते हैं. दूसरों के लिए हमेशा प्रोटेक्टिव.
ज़्यादा ग्रूमिंग की ज़रूरत नहीं
ना लंबे बाल, ना हेयर कट की टेंशन बस रेगुलर बाथ और हेयर ब्रशिंग ही इनके लिए काफी रहती है.
केयरिंग एंड लविंग पैट
ये आपको अनकंडिशनली प्यार करते हैं. ये आपकी फीलिंग्स को समझते हैं साथ ही आपका मूड लाइट करने की भी कोशिश करते हैं. चाहे लाइप में कोई भी सिचुएशन हो ये कभी साथ नहीं छोड़ेंगे.
ये भी देखें: अकेले समय बिताना आपकी सेहत के लिए हो सकता है अच्छा: रिसर्च