Jeevansathi Survey: मैट्रिमोनियल वेबसाइट (matrimonial website) Jeevansathi.com के लेटेस्ट सर्वे (survey) के अनुसार, भारत में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स (software professionals) को 2022 में सबसे ज़्यादा शादी (marriage) के प्रस्ताव मिले.
यह भी देखें: Job Change: इस साल नई नौकरी की तलाश में हैं 88% युवा भारतीय, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
सर्वे में ये पाया गया कि सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स को टीचर्स, बैंकिंग, एडमिन प्रोफेशनल्स, HR, डॉक्टर, एनालिस्ट, कंसल्टेंट, मार्किटिंग प्रोफेशनल्स, प्रोफेसर्स और बिज़नेसमैन की तुलना में 5.97 गुना ज़्यादा लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया.
सर्वे में ये भी कहा गया है कि शादी करने की आयु सीमा में भी बढ़ोतरी हुई है और ऐप पर ज़्यादातर लोगों की उम्र 30-33 के बीच में है.
सर्वे के अनुसार, शादी करने का फैसला करने से पहले अपने परिवारों पर वित्तीय बोझ डालने के बजाय अब लोगों का झुकाव वित्तीय स्थिरता की ओर ज़्यादा है.