Laundry Hack: टीवी पर आने वाले वॉशिंग पाउडर या लिक्विड (washing powder and liquid) के विज्ञापन (advertisement) आपके फेवरेट कपड़ों से ज़िद्दी दाग (stains) हटाने का दावा करते हैं लेकिन क्या वो हटा पाते हैं? नहीं ना... तो अब आप इन बड़े ब्रैंड्स को भूलकर अपने घर पर ही आसान और किफायती लॉन्ड्री हैक (laundry hack) को आज़माइए जिसमें ना तो ब्लीचिंग करने की ज़रूरत पड़ेगी और ना ही किसी कैमिकल की.
यह भी देखें: बांस से तैयार कपड़े है इको फ्रेंडली, जानिये फैशन वर्ल्ड में क्यों है इतनी डिमांड
इसके लिए आपको सिर्फ एस्पिरिन की कुछ गोलियों की ज़रूरत होगी. गोलियों को गर्म पानी में घोलें और अपने कपड़ों को रात भर के लिए उसमें भिगो दें. अच्छे रिज़ल्ट्स के लिए अगले दिन अपने कपड़े वॉशिंग मशीन में डालें और उसमें 2-3 और टैबलेट मिला दें.
ज़्यादा जिद्दी दागों के लिए, आप उन पर सीधे एस्पिरिन का पेस्ट भी लगा सकते हैं और कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं. पेस्ट बनाने के लिए एस्पिरिन की कुछ गोलियों को पीसकर उसमें पानी की कुछ बूंदें मिला लें.