Viral Video: काम करते करते बोर (bore) हो गए हैं तो ये वीडियो (video) आपका दिल खुश कर देगी. सोशल मीडिया (social media) पर वायरल ये वीडियो आपका दिन बनाने के लिए काफी है.
यह भी देखें: Lord Rama Painting: भगवान राम का नाम लिखकर महिला ने बनाई खूबसूरत राम दरबार की पेंटिंग
वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी बिल्ली को ट्रेडमिल (treadmill) का इस्तेमाल करना सिखा रही है. बिल्ली भी ट्रेडमिल पर चढ़कर चलने लगती है. छोटी बच्ची भी खुश होकर बिल्ली का पूरा साथ देती है.
इस प्यारे वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं, हमें उम्मीद है कि ये वीडियो आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आई होगी.