Lok Sabha Elections 2024: भीषण गर्मी और लू के बीच 25 मई को दिल्ली में मतदान होने वाले हैं ऐसे में दिल्ली वालों को मतदान केंद्र पर गर्मी से परेशान न होना पड़े इसलिए कुछ खास इंतज़ाम किये जाएंगे.
चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में वॉटर कूलर लगाए जाएं. इसके अलावा एमसीडी के हर जोन में एक वॉटर टैंकर की व्यवस्था भी की जाए. साथ ही ठंडा पानी पीने के लिए डिस्पोजेबल ग्लास जरूर रखे जाएं. इसके अलावा केंद्रों पर शेडिड वेटिंग एरिया, ORS, मेडिकल किट, पैरामेडिकल कर्मी और लगभग दो व्हीलचेयर होनी चाहिए.
भीषण गर्मी में मतदान केंद्रों पर तैयारी करने के लिए MCD और अन्य लोकल बॉडी को कुल 15 करोड़ रुपये बजट दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली निर्वाचन आयोग ने लोकल बॉडी को 30 करोड़ रुपये बजट दिया है.
हाइड्रेटिड रहें
वोट देने जाएं तो घर से ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर जाएं और साथ में भी बोतल में पानी भरकर लेकर जाएं.
खाना खाकर जाएं
घर से खाली पेट बाहर न निलकलें. मतदान करने के लिए लंबी कतारे लगी हो सकती है. इसलिए खाना खाकर जाएं.
ताजे फल ले जाएं
हाइड्रेटिड रहने के लिए ताज़े फल घर से काटकर ले जा सकते हैं या फिर बोतल में भरकर उनका जूस भी कैरी कर सकते हैं.
सिर ढककर रखें
भीषण गर्मी में तेज़ धूप से बचने के लिए टोपी, स्कार्फ, सनग्लास का इस्तेमाल करें.
कॉटन के कपड़े पहनें
मतदान करने जाएं तो हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनकर ही जाएं. हेवी कपड़े न पहनें और काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.