Lok Sabha Elections 2024: आज 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. कर्नाटक (Karnataka) के रामानगर के केथागनहल्ली गांव में पोलिंग बूथ (Pink Poling Booth) को पिंक कलर में सजाया गया है. यहां दीवारे पिंक कलर से रंगी गई हैं और यहां पिंक कलर के बलून, पर्दे लगाए गए हैं और टेबल पर भी पिंक कलर का ही कपड़ा बिछाया गया है.
यहां पर काम करने वाली भी महिलाओं ने भी गुलाबी रंग की ही साड़ी पहनी है. पिंक बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं होती हैं. वैसे तो ये बूथ बनाए तो महिलाओं के लिए गए हैं, लेकिन पुरुष भी यहां जाकर वोट डाल सकते हैं.
Lok Sabha Phase 2 Voting LIVE: सुबह 11 बेज तक महाराष्ट्र में धीमी रफ्तार, छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग
पिंक बूथ को महिला सशक्तीकरण से जोड़ा जाता है. इसका उद्देशय देखा जाए तो ये है कि हर महिला व पुरुष आराम से वोट दे पाए. महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और उनकी भागीदारी को बढ़ाने के लिए पिंक बूथ बनाने की पहल की गई थी. चुनाव और मतदान को लेकर महिलाओं का उतसाह बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग में रगा जाता है.
पूर्व चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने भारत में पहली बार पिंक बूथ की शुरुआत की थी. साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इसकी पहली बार इस्तेमाल किया गया था.
यह भी देखें: General Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज, 88 सीटों पर होगी वोटिं