Lunch Box Smell: स्कूल जाने वाले बच्चे हों या ऑफिस जाने वाले लोग सभी टिफ़िन बॉक्स ज़रूर इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो हमें प्लास्टिक का टिफ़िन यूज़ करना ही नहीं चाहिए लेकिन अगर आप करते हैं और उससे आने वाली गंदी बदबू से परेशान हैं तो इन हैक्स को फॉलो करें.
1- एक बर्तन में गरम पानी लें और उसमें 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर उसमें लंचबॉक्स को थोड़ी देर के लिए भिगोकर साफ़ कर लें.
2- कॉफी की खुशबू के आगे सभी खुशबू फीकी हैं. आप 5 मिनट के लिए लंच बॉक्स पर कॉफ़ी लगाकर रख दें और फिर साफ़ पानी से धो लें.
3- एक गिलास पानी में विनेगर डालकर उसको कुछ देर के लिए टिफ़िन में रखें और टिफ़िन की गंदी बदबू से राहत पाएं.
4- अगर बदबू के साथ साथ आपके टिफ़िन में खाने के और तेल के दाग भी लगे हैं तो इन्हें नींबू और नमक से साफ़ करें.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बारिश में सीलन की बदबू से हो रहे हैं शर्मिंदा तो अपनाएं आसान हैक्स