Maha Shivratri 2022: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल 1 मार्च 2022 यानि मंगलवार को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म के सभी देवी-देवताओं में सबसे आसान भगवान शिव का प्रसन्न करना होता है. भगवान शिव मात्र लोटा भर जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं.
वैसे तो पूरे साल हर महीने मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन साल में एक बार महाशिवरात्रि भी मनाई जाती है. साल के फाल्गुन माह में पड़ने वाली इस महाशिवरात्रि(Maha Shivratri) का विशेष महत्व होता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था
यह भी देखें: भगवान शिव को क्यों कहा जाता है 'नीलकंठ'?
शिवरात्रि के दिन 1 मार्च को 11:18 बजे से पूरे दिन ‘शिवयोग’ बन रहा है. ये शिव योग 2 मार्च को सुबह 08:21 बजे तक रहेगा. जिसे बेहद ही कल्याणकारी योग कहा जाता है और इसके बाद ‘सिद्धि योग’ शुरू हो जाएगा.
मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि, सिद्धि योग बेहद ही शुभ योग होता है और इस योग में किया गया कोई भी काम सफल होता है.
भोलेनाथ को समर्पित महाशिवरात्रि के दिन पंचग्रही योग यानि पांच ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. मकर राशि के बारहवें भाव में पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस राशि में मंगल, बुध, शुक्र, चंद्रमा और शनि विराजमान हो रहे हैं
यह भी देखें: क्या आप जानते हैं शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में अंतर? जानें पौराणिक कथा
महाशिवरात्रि का निशीथ काल पूजा मुहूर्त रात 12:08 बजे से लेकर देर रात 12:58 बजे तक है और व्रत के पारण का मुहूर्त 2 मार्च को 6 बजकर 45 मिनट के बाद है
यह भी देखें: इन तीन राशि वालों पर रहती है शिव की विशेष कृपा, जानें क्यों