Mahatma Gandhi Jayanti 2023: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महातमा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस साल देश उनकी 152वीं जयंती मना रहा है. अंहिसा (Ahinsa) के रास्ते पर चलने वाले बापू के बारे में हमने कई सारी पढ़ी और सुनी हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. मसलन, उनका महात्मा गांधी कैसे पड़ा, उन्हें राष्ट्रपिता क्यों कहते हैं? चलिये बताते हैं ऐसे ही उनसे जुड़े 5 रोचक तथ्यों के बारे में.
महात्मा गांधी से जुड़े 5 रोचक तथ्य (Facts about Mahatma Gandhi)
- गांधी जी को महात्मा की उपाधि कवि और नोबल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर ने दी थी. वहीं, गांधी जी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था. 1944 में सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा था
- पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले बापू को कभी नोबल पुरस्कार नहीं मिला. उन्हें 1937, 1938, 1939, 1947 और 1948 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन उन्हें कभी यह पुरस्कार नहीं मिला
- गांधी जी फुटबॉल के इतने बड़े फैन थे कि जब वो साउथ अफ्रीका में थे तब उन्होंने प्रीटोरिया और जोहान्सबर्ग में दो फुटबॉल क्लब की शुरुआत भी की थी
- जिस देश के खिलाफ गांधी जी ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उसी ब्रिटेन ने गांधी जी के निधन के 21 साल बाद उनके नाम पर पहली बार डाक टिकट जारी किया
- गांधी जी की शादी सिर्फ 13 साल में ही हो गई थी. 1882 में उनकी शादी 14 साल की कस्तुरबा के साथ करा दी गई थी
यह भी देखें: Mahatma Gandhi Death Anniversary: 75वीं पु्ण्यतिथि पर याद किए गए बापू, पीएम बोले- कभी भुलाया नहीं जा सकता